Modinagar शहीद दिवस पर शहरभर में लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की वही दशमेश खालसा सेवा समिति के तत्वाधान में सारा रोड स्थित पंत पार्क, गोविंदपुरी पर महान क्रांतिकारी भगत सिंह, सुखदेव और राज गुरु के शहीद दिवस पर बलिदानियों को दशमेश खालसा सेवा समिति द्वारा गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के ग्रंथि के नेतृत्व में अरदास करवा कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई व शर्बत वितरण किया गया।
कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में हिस्सा लेने पंहुचे लोगों ने भावपूर्ण तरीके से शर्बत ग्रहण किया। समिति के अध्यक्ष अंकुर अरोड़ा व महामंत्री सरदार गुरमीत सिंह ने कहा कि संस्था ऐसे ही बढ़ चढ़कर समाज के कार्य करती रहेगी। इस दौरान जगदीश मदन, दिशांत भूटानी, जोत नैयर, विकास भसीन, हैप्पी नारंग, दलबीर सिंह बेदी, शिवम कोहली, सुरेंद्र अरोड़ा, नवजीत सिंह, हिमांशु थापर, अंकित चोपड़ा, साहिल नारंग, परमजीत सिंह, प्रदीप बंगवा, अभिषेक खन्ना, अजय चौधरी, हरलीन सिंह, चिराग चौधरी, आदि सेवादार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *