मोदीनगर। राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई डी, प्राथमिक स्वास्थ्य समिति, इतिहास विभाग व इनर व्हील क्लब के संयुक्त तत्वावधान में गिन्नी देवी मोदी गल्र्स स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हेल्थ कैम्प व सर्वाइकल कैंसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
एनएसएस यूनिट डी के एक दिवसीय शिविर का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो0 वंदना शर्मा ने की। उन्होंने संत रविदास की जयन्ती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके आदर्शों पर चलने को कहा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ0 सरिता त्यागी ने सर्वाइकल कैंसर के बारे में विस्तार से बताया। कैंप में लगभग 250 लड़कियों का डेंटल आई चेकअप फिजियोथैरेपी व ब्लड टेस्ट हुए। क्लब के अध्यक्ष रेनू मित्तल ने बताया की क्लब पूरे वर्ष बढ़-चढ़कर सेवा कार्य में हिस्सा ले रहा है। कैंप में सहयोग करने के लिए उन्होंने कॉलेज की प्रधानाचार्य वंदना शर्मा का धन्यवाद किया। डॉक्टर्स को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इतिहास विभाग की विभागाध्यक्षा डाॅ0 अरूणा शर्मा ने छात्राओं को पैड डिसपोस मशीन के विषय में बताया, जोकि क्लब की ओर से महाविद्यालय को भेंट की गयी। प्राथमिक स्वास्थ्य समिति की सदस्य डॉ0 सारिका पाण्डेय ने स्वयंसेविकाओं को दैनिक जीवन में प्राथमिक चिकित्सा के महत्व से छात्राओं को अवगत कराया। एनएसएस यूनिट डी की कार्यक्रम अधिकारी रश्मि चैधरी ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर क्लब से डॉ0 रीता बख्शी, साधना नेहरा, सुनीता शर्मा, रजनी नौटियाल, अंजू शर्मा, नीता माहेश्वरी, लता गर्ग, आशा बंसल, पूनम गर्ग, रुचि त्यागी व नीता माहेशवरी आदि का सहयोग सराहनीय रहा।