Modinagar डॉ0 केएन मोदी ग्लोबल स्कूल प्रांगण में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर स्पीक मैके के तत्वाधान में आयोजित 2 घंटे तक चले नाटक के दौरान संस्था के नया दौर ग्रुप द्वारा भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के दौरान हिंसा की विभीषिका से दो-चार होने वाले एक मुस्लिम परिवार की कहानी का खूबसूरत मंचन किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में मंच का संचालन प्रो0 पायल सचदेवा ने किया। कार्यक्रम के दौरान डॉ0 केएन मोदी फाउंडेशन के अंतर्गत आने वाले स्कूल कॉलेजों के अध्यापक, अध्यापिका को भी सम्मानित किया गया तथा इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सभी संबंधित स्कूलों के प्राचार्य, अध्यापक, अध्यापकों सहित बड़ी संख्या में छात्र व छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में डॉ0 दीपांकर शर्मा द्वारा सभी का धन्यवाद प्रेषित किया गया।