मोदीनगर दिल्ली-मेरठ मार्ग स्थित एक शिक्षण संस्थान में चल रहे 7वें इंडक्शन कार्यक्रम 2025 का आयाेजन किया गया। जिसमें बीफार्मा छात्रों को संस्थान की शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के निदेशक डा. एस विश्वनाथन ने किया। उन्हाेंने छात्रों को संस्थान की सुविधाओं आदि के बारे में बताया। मुख्य अतिथि डिप्टी ड्रग कंट्रोलर, सीडीएससीओ, नई दिल्ली वीएम भारती व विशिष्ठ अतिथि नेहा मेहता रही। इस दौरान उद्योग जगत से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डाला गया। इस मौके पर डीन डा. आरपी महापात्रा, डा. धौम्या भट्ट, डा. जयेंद्र कुमार आदि उपस्थित रही।
