भोजपुर :भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव में आगामी त्योहारों को लेकर भोजपुर पुलिस ने शांतिसमिति की बैठक की, जिसमें गणमान्य लोग, पूर्व प्रधान व वर्तमान प्रधान ने हिस्सा लिया। आसपास के कई गांवों से लोग यहां बुलाए गए। बैठक की अध्यक्षता एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना व एसएचओ सचिन बालियान ने की। इस दौरान पुलिस ने कहा कि आगामी त्योहारों पर क्षेत्र में शांतिव्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें। यदि किसी असामाजिक तत्व के बारे में जानकारी मिलती है तो पुलिस को अवगत कराए। पहचान गोपनीय रखते हुए आरोपित पर कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा यदि कोई आरोपित फिजा बिगाड़ने की कोशिश करता है तो पुलिस को सूचित करें। पुलिस छोटी से छोटी सूचना पर भी तत्काल एक्शन लेगी। इस दौरान लोगों ने भी पुलिस से सवाल किये। पुलिस का सहयोग करने का भरोसा दिया।