Modinagar एसआरएम आईएसटी एनसीआर कैंपस के कैटरिंग टेक्नोलॉजी एंड होटल मैनेजमेंट विभाग द्वारा कैंपस से कारपोरेट तक कौशल विकास पर दो दिवसीय विशेष कार्यशाला का आयोजन का शुभारंभ हुआ।
बुधवार को आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि निदेशक रूम डिविजन, होटल वेस्ट इन गुरुग्राम संदीप सिन्हा ने सरस्वती वंदना व सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इस कार्यशाला का स्वागत भाषण एसआरएम होटल मैनेजमैंट के प्राचार्य यतेंद्र कुमार ने स्किल डेवलपमेंट के महत्व के बारे में बताते हुए किया और उन्होंने यह बताया कि स्किल डेवलपमेंट छात्रों के भविष्य के लिए एक सुनहरा अवसर प्रदान करेगा। इस अवसर पर संस्थान के डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ0 एस विश्वनाथन, डीन डॉ0 डीके शमा डीन एडमिशन डॉ0 आरपी महापात्रा, डीन मैनेजमैंट डॉ0 एन एम मिश्रा, डीन कैंपस लाइफ डाॅ0 नवीन अहलावत ने संयुक्त रूप से छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी। इस दौरान होटल मैनेजमेंट के एचओडी पंकज सिसोदिया, कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर हर्षिता, डॉ0 धौम्या भट्ट, एडमिन मैनेजर स्वाति शर्मा, समस्त अध्यापकगण, मीडिया प्रभारी नितिन धामा व चंद्रशेखर त्यागी आदि मौजूद रहे।