दिल्ली मेरठ मार्ग स्थित एस आर एम आई एस टी के फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के तत्वाधान में तकनीकी शिक्षा के लिए अखिल भारतीय परिषद के अंतर्गत अटल स्कीम के तहत पांच दिवसीय फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम हो रहा है।16 अगस्त से प्रारंभ हुए इस प्रोग्राम का समापन 20 अगस्त को होगा। “लीन थिंकिंग फॉर सस्टेनेबल बिजनेस प्रैक्टिसेज” पर चलने वाले इस कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर विशिष्ट अतिथि डॉक्टर पीयूष स्वामी प्रोफेसर एमिरेट्स, सिनसिनाटी विश्वविद्यालय (यूएसए) ने शिक्षा प्रणाली में तेजी से बदलते फोकस पर अपनी अंतर्दृष्टि साझा करके सभा को ऑनलाइन माध्यम से संबोधित किया।उन्होंने पाठ्यक्रम और पाठ्यक्रमों में बदलाव ,कार्यक्रमों की अपेक्षा में बदलाव, नई शिक्षण तकनीकों का उपयोग, प्रौद्योगिकी और प्रथाओं के उपयोग, वास्तविक प्रथाओं के साथ बेहतर संबंध में की आवश्यकता जैसे तीव्र दरों पर आने वाले प्रमुख परिवर्तनों का उल्लेख नामक विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ भगवती प्रकाश, कुलपति, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय ग्रेटर नोएडा (उत्तर प्रदेश) ने लीन थिंकिंग पूरे सिस्टम को अनुकूलित करने पर केंद्रित है इस विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा हमें भारतीय शिक्षा प्रणाली और भारतीय व्यापार प्रणाली को बदलना होगा। उन्होंने प्रौढ शिक्षा और पियर टू पियर लर्निंग पर ध्यान केंद्रित करके नए शिक्षण अधिगम अध्यापन पर जोर दिया। इस कार्यक्रम का स्वागत भाषण एस आर एम के डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ एस विश्वनाथन ने दिया। एआईसीटीई-एटीएएल द्वारा प्रायोजित, “सस्टेनेबल बिजनेस प्रैक्टिस के लिए लीन थिंकिंग” पर पांच दिवसीय एफडीपी के समन्वयक डॉ. एन.एम. मिश्रा, डीन प्रबंधन अध्ययन और सह-समन्वयक डॉ. स्वाति भट्ट और डॉ गोपाल कृष्ण सारस्वत हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *