मोदीनगर मिनी ट्रक से बैटरी चोरी करने वाले आरोपित को पुलिस ने पकड़ लिया। उसके कब्जे से बैटरी बरामद हो गई। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित मोदीनगर की लंकापुरी का हरीशचंद है। आरोपित ने मंगलवार दोपहर ही अंकुर सिंहल के मिनी ट्रक से पैंगा रोड पर बैटरी चोरी कर ली थी। अंकुर की शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली, जिसके आधार पर आरोपित को पकड़ लिया गया।