मोदीनगर। कोतवाली क्षेत्र की हरमुखपुरी कॉलोनी में बीती 4 जून को अधिवक्ता की मां से पिस्टल के बल पर चेन लूटने वाले लुटेरों की पुलिस से रात मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से एक लुटेरा घायल हो गया।
पुलिस ने घायल लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया। उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 25 हजार रुपये की नकदी, पिस्टल और स्कूटी बरामद की है। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि बीती 4 जून को हरमुखपुर कॉलोनी निवासी अधिवक्ता धीरज कौशिक की मां शकुंतला देवी से चेन लूटने वाले लुटेरों की शुक्रवार रात क्षेत्र में सक्रिय होने की जानकारी मिली। सूचना के बाद मोदीनगर पुलिस ने लुटेरों की घेराबंदी शुरू कर दी। तभी एक स्कूटी सवार दो संदिग्ध दिखे। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो वह पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम शोएब निवासी खैरनगर देहली गेट जनपद मेरठ बताया व भागे लुटेरे का नाम समीर निवासी किदवई नगर जनपद मेरठ बताया।