मोदीनगर : साइबर ठगो ने युवक का माेबाइल हैक कर खाते से एक लाख रुपये निकाल लिये। रकम कई किस्तों में निकाली गई। पीड़ित की तरफ से थाने में शिकायत दी गई है। हापुड़ के हरिद्वारी नगर के मनोज कुमार मोदीनगर में नौकरी करते हैं। उनके मोबाइल में बुधवार को अचानक सभी एप चलनी बंद हो गया। उन्होंने मोबाइल को बंद भी किया। लेकिन फिर भी सही नहीं हुआ। इसको लेकर कस्टमर केयर पर भी काल की। शाम तक स्थिति बनी रही। देर शाम मोबाइल खुद सही हो गया। उन्होंने रात में जब खाते का बैलेंस चेक किया तो एक लाख की रकम डेबिट मिली। अलग-अलग किस्तों में रकम खाते से निकाली गई। उन्हें पूरा शक है कि किसी शातिर ने मोबाइल को हैक कर रकम निकाल ली है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
