Modinagar गिन्नी देवी मोदी गल्र्स स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शारीरिक शिक्षा विभाग, इतिहास विभाग, रेंजर्स विभाग, महिला पतंजलि योग समिति के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का शुभारंभ गायत्री मंत्रों के उच्चारण से किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर वंदना शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। प्राचार्य ने आज के आधुनिक युग में निरोगी व स्वस्थ रहने के लिए व छात्राओं में एकाग्रता बढ़ाने के लिए योग को बहुत ही उपयोगी व महत्वपूर्ण बताया। मुख्य अतिथि महिला पतंजलि योग मोदीनगर की प्रभारी अनीता चैधरी, महामंत्री उषा चैधरी, संगठन मंत्री करुणा गुलाठी ने छात्राओं को प्राणायाम की विधियों के लाभों को विस्तार से समझाया। एकाग्रता बढ़ाने के लिए ध्यान करने की विधि को विस्तार से समझाया, साथ ही साथ उन्होंने छात्राओं को दैनिक दिनचर्या कैसे अच्छी रख सकते हैं के बारे में भी बताया। रेंजर्स अधिकारी रश्मि चैधरी ने चिंतन दिवस के अवसर पर प्रतिपल सजग रहने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम संचालिका शारीरिक शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ0 सारिका पांडे ने महर्षि पतंजलि द्वारा बताए गए अष्टांग योग के बारे में छात्राओं को विस्तार से बताया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्रवक्ता आशा बंसल व एनसीसी सहायिका अनीता कौशिक का सहयोग रहा।