Modinagar। एमएम कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत हुए।
स्वयं सेवकों ने जल संरक्षण पर एक भाषण प्रतियोगिता, गौरैया बचाओ जल संगरक्षण व वीमेन एजुकेशन पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसके उपरान्त संजयपुरी, बेगमाबाद व जगतपुरी में सम्बन्धित विषयों पर एक रैली भी निकाली गई। जिसका शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ0 प्रदीप कुमार गर्ग द्वारा किया गया। इस दौरान डॉ0 योगेंद्र सक्सेना, डॉ0 अमर सिंह कश्यप, डॉ0 नीतू सिंह, स्वयंसेवक प्रमुख कीर्तिका सिंह, दीपिका, परवेज खान, साक्षी तोमर, विकास कुमार, मनीष राठौर, पूजा शर्मा, आदित्य प्रजापति, रश्मि सहित स्वयं सेवकों व सेविकाओं ने भाग लिया।