अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी ओमवीर सिंह दिन प्रतिदिन नई बुलंदियों को छूकर मोदीनगर जैसे छोटे शहर का नाम क्रिकेट के क्षेत्र में देश विदेश में रोशन कर रहे है। हालही में उन्होंने बताया कि वह अब विश्व में पहली बार हो रहे वल्र्ड टी-10 क्रिकेट मैच का आयोजन नोएडा स्टेडियम में 11 मार्च से होगा। जिसमें वह उत्तर प्रदेश की टीम की कप्तानी करेंगे। ओमवीर सिंह ने बताया कि मैच में 28 प्रदेशों की टीमों के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। इसका आयोजन कर्नाटका स्टेट फिजिकली चैलेंज्ड क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा किया जा रहा हैं। उत्तर प्रदेश की टीम के कप्तान के रूप में ओमवीर सिंह व उपकप्तान की भूमिका में जेपी सिंह प्रतिभाग करेंगे। ओमवीर सिंह ने बताया कि पीसीसीआई व केएसपीसीसीए के जनरल सेक्रेटरी रवि चैहान, राजीव आर मिश्रा, उत्तर प्रदेश प्रेसिडेंट रविंद्र भाटी, विजय कांत तिवारी, नेशनल प्लेयर जुड़े कराटे खेल अधिकारी गौतमबुद्वनगर पूनम बिश्नोई, बबली नागर आदि खिलाडियों को प्रदेश की कमान सौपी गई है।
ओमवीर सिंह इससे पूर्व बंगलादेश, अफगानिस्तान, पाकिस्तान आदि देशों में भारत की ओर से व उत्तर प्रदेश में एक मात्र दिव्यांग खिलाडी होने के नाते भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके है। ओमवीर सिंह को पाकिस्तान में टेस्ट बल्लेबाजी का अवार्ड व अफगानिस्तान में हुऐ टेस्ट मैच में बेस्ट बल्लेबाज का खिताब भी प्राप्त कर चुके है। विश्व में पहली बार हो रहे वल्र्ड टी-10 क्रिकेट मैच उत्तर प्रदेश टीम का कप्तान चुने जाने पर शुक्रवार को ओमवीर सिंह के आवास पंहुचकर युवा उधोग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री विकास अग्रवाल, अमित सैन, सोनू दत्ता, नीरज सैन, राजू माथुर, दीपक चैधरी, राजकुमार गुप्ता, सामाजिक कार्यकर्ती कुसुम सोनी, पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रामकिशोर अग्रवाल, भाजपा जिला कार्यकारणी सदस्य पुष्पेन्द्र रावत आदि संभ्रात व गणमान्य लोगों ने बधाई दी है।