मोदीनगर : निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन का रेलवे बोर्ड के अधिकारियों ने मोदीनगर के निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान अधीनस्थों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये। स्थानीय लोगों ने उनके समक्ष देहरादून एक्सप्रेस का मोदीनगर रेलवे स्टेशन पर ठहराव कराने की मांग उठाई। अमृत योजना के तहत मोदीनगर रेलवे स्टेशन का जीर्णोद्वार का कार्य चल रहा है। इस कार्य के निरीक्षण के लिए मंगलवार सुबह रेलवे बोर्ड के अधिकारी एसके जैन तकनीकी टीम के साथ पहुंचे। उन्होंने बारिकी से निर्माण कार्य की जांच की। कुछ खामियां मिली, जिनमें सुधार कराने के निर्देश दिये। इस दौरान स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और अधिकारी एसके जैन को बताया कि कोरोना काल से मोदीनगर रेलवे स्टेशन पर देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव बंद किया गया है। जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ट्रेन का ठहराव कराने की मांग को लेकर लोगों ने उन्हें मांग पत्र भी दिया।