मोदीनगर दुहाई स्थित गन्ना तौल केंद्र पर गन्ना विभाग व मोदी शुगर मिल के अधिकारियों ने बुधवार को निरीक्षण किया। वहां गन्ना लेकर आए किसानों से बात की। साथ ही तौल केंद्र पर व्यवस्थाओं को जांचा। मौके पर गन्ना तौल भी कराई गई। हालांकि, तौल सही निकली। सफाई व्यवस्था को लेकर तौल केंद्र संचालकों को निर्देश दिये गए। इस दौरान किसानों को गन्ना किश्म सुधारने के लिए खेती की नवीन तकनीक बताई गई। गन्ना किश्म 0238 के बीज के स्थान पर अन्य प्रजाति के बारे में विस्तार से बताया गया। कहा यदि अन्य बीज की बुआई करेंगे तो गन्ना की गुणवत्ता में सुधार आएगा। इस दौरान गन्ना विभाग के अधिकारियों ने शुगर मिल के अधिकारियों को पेराई सत्र 2024-25 का भुगतान शुरू कराने के लिए कहा। इस मौके पर जिला गन्ना अधिकारी प्रदीप कुमाार, शुगर मिल के जीएम गन्ना राहुल त्यागी, उप प्रबंधक शुगर शुगर मिल नरेश मलिक आदि उपस्थित रहे।