Miodinagar । हिंड़न जल बिरादरी संस्था से जुडे पदाधिकारियों ने नगर पंचायत निवाड़ी स्थित तालाबों का दौरा कर स्थिति का जायचा लिया। वह वेस्ट मैनीजमेंट सेंटर व पांच तालाबों पर गए और जांच के लिए पानी के नमूने भी लिए।
हिंड़न जल बिरादरी के जिला संयोजक विक्रांत शर्मा अपने साथी एनजीटी अधिवक्ता दिपेश चौधरी के अलावा नरेन्द्र नागर, हिरेन्द्र कांत शर्मा के साथ कस्बा निवाड़ी पहुंचे। सामाजिक कार्यकर्ता व आरटीआई एक्टीविस्ट जय त्यागी के साथ उन्होने कस्बा निवाड़ी स्थित तालाबों का निरीक्षण किया। विक्रांत शर्मा ने बताया कि एनजीटी ने कस्बा निवाड़ी के तालाबों की सफाई के लिए व उनकी देखरेख के लिए आदेश जारी किया था। समय समय पर हम लोग कस्बा निवाड़ी आकर स्थिति का जायचा लेते रहते है और फिर इसकी रिपोर्ट एनजीटी में देते है। समाजसेवी संजय त्यागी ने बताया कि कस्बा निवाड़ी में तालाब की भूमि पर सामुदायिक केन्द्र बनाया जा रहा है। इसके अलावा मेन रोड स्थित तालाब का पानी सड़ रहा है। संजय त्यागी का कहना है कि जल्द ही इसके बारे में एनजीटी में एक याचिका भी डाली जाएगी।