मोदीनगर :मोदीनगर तहसील के सभागर में बार एसोसिएशन का शपथ समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें नवनिर्वाचित सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। मुख्य अतिथि बार एसोसिएशन यूपी के चेयरमैन शिव कुमार गौड व ग्रामीण न्यायालय के न्यायाधीश संतनाम यादव रहे। नवनिर्वाचित सदस्यों ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है उसका पूरी लगन से निवर्हन किया जाएगा। वकीलों की आवाज किसी सूरत में नहीं दबने देंगे।