दादरी। जानसमाना के एक फौजी से प्लॉट दिलाने के नाम पर 12 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। फौजी ने पैसे वापस मांगने पर पालतू कुत्ते से कटवाने का आरोप लगाया है। जांच के बाद एफआईआर दर्ज करने की बात कहकर टरकाने की कोशिश की गई। फौजी ने चेतावनी दी कि जब तक उसकी एफआईआर दर्ज नहीं की जाती तब तक वह वर्दी नहीं उतारेगा। जिसके बाद रिपोर्ट दर्ज कर ली गई।
पुलिस के अनुसार कोतवाली बादलपुर क्षेत्र के गांव जानसमाना निवासी धमेंद्र खारी फौज में हैं। जब भी फौजी छुट्टी लेकर आता और प्लॉट के बारे में जानकारी लेता तो उसे टरका दिया जाता था। मंगलवार सुबह 10 बजे को फौजी छुट्टी आने के बाद वर्दी पहनकर गांव सादोपुर पहुंचा। नगदी वापसी की मांग को लेकर गेट खुलवाया। आरोप है कि गेट खोलने पर फौजी पर कुत्ते छोड़ दिए गए। फौजी को कुत्तों ने काट लिया।
घायल अवस्था में फौजी कोतवाली बादलपुर पहुंचा। घटना की तहरीर दी। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई करने आश्वासन दिया, जिस पर फौजी नाराज हो गया। चेतावनी की जब तक रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई नहीं जाती तब तक फौज की वर्दी को नहीं उतारूंगा। पुलिस ने इस मामले में दो महिलाओं समेत 12 के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है।