नोएडा। सूरजपुर कस्बा स्थित मुंशी कॉलोनी से 18 जुलाई को लापता 12वीं के छात्र अमन सारस्वत को तीन राज्यों की पुलिस ने संयुक्त प्रयास से ऋषिकेश से सकुशल बरामद कर लिया है। छात्र मां की डांट से क्षुब्ध होकर घर से दो लाख रुपये और कार लेकर निकल गया था। छात्र ने इंस्टाग्राम पर वापस नहीं आने की बात लिखी थी। इससे परिजन को अनहोनी की आशंका हो रही थी। सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने सोमवार को छात्र को परिजन को सौंप दिया। कोतवाली सूरजपुर क्षेत्र की मुंशी कॉलोनी निवासी व्यापारी योगेश सारस्वत ने पुलिस को शिकायत दी थी कि बेटा अमन (16) घर से लापता हो गया है। अमन घर से दो लाख रुपये और ब्रेजा कार भी लेकर गया था। इसके बाद अमन ने दोस्तों से इंस्टाग्राम पर चैटिंग की और कहा कि मूड बहुत खराब है। अब वह लौटकर नहीं आएगा। इसकी जानकारी होने पर परिजन ने पुलिस से बेटे की बरामदगी की मांग की। सूरजपुर कोतवाली प्रभारी के नेतृत्व में टीम छात्र की बरामदगी के प्रयास में जुट गई। छात्र मोबाइल का इस्तेमाल नहीं कर रहा था। इससे पुलिस को परेशानी हुई, लेकिन फिर उसकी लोकेशन उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में मिली। सूरजपुर पुलिस ने दोनों प्रदेेशों की पुलिस से मदद मांगी। दोनों प्रदेशों की पुलिस भी छात्र की तलाश में जुट गई।

छात्र लगातार जगह बदल रहा था। उसने दो नए मोबाइल खरीदे और उत्तरकाशी के एक युवक के संपर्क में आ गया। उसी के पहचान पत्र पर उसने सिमकार्ड खरीदकर मोबाइल का इस्तेमाल शुरू कर दिया था। रविवार रात को सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने ऋषिकेश पहुंचकर छात्र को सकुशल बरामद किया। सोमवार को पुलिस टीम छात्र को लेकर सूरजपुर पहुंची और परिजन के सुपुर्द कर दिया।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *