ग्रेटर नोएडा। बिसरख कोतवाली क्षेत्र की ग्रेनो वेस्ट स्थित चेरी काउंटी सोसाइटी की 14वीं मंजिल से गिरकर मंगलवार को एक घरेलू सहायिका की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों व अन्य घरेलू सहायिकाओं ने हत्या का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू की है। पुलिस यह पता लगाने प्रयास कर रही है कि हत्या है या हादसा या फिर किसी वजह से उसने खुदकुशी कर जान गंवाई है। पश्चिम बंगाल निवासी आशिफा सोसाइटी निवासी शिक्षिका अरुणिमा रॉय के फ्लैट में घरेलू सहायिका का काम करती थी। वह फ्लैट के कर्मचारी क्वार्टर में रहती थी। दोपहर तीन बजे 14वीं मंजिल से गिरकर आशिफा की मौत हो गई। सूचना पाकर परिजनों व अन्य घरेलू सहायिकाओं ने हत्या का आरोप लगाकर हंगामा किया। पुलिस ने परिजनों को समझाकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
पुलिस का कहना है कि मालकिन से मिली डायरी में उसे दिए जाने वाले वेतन व हस्ताक्षर हैं। वेतन की कोई समस्या सामने नहीं आई, लेकिन आशिफा के फोन पर बात करने को लेकर मालकिन से विवाद की जानकारी सामने आ रही है। मामले में परिजन ने अभी कोई लिखित तहरीर नहीं दी है। मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सेक्टर अल्फा-2 निवासी महिला जूनी की हत्या के आरोपी गोपाल गौड़ को पुलिस ने एक साल बाद गिरफ्तार किया है। वारदात के बाद आरोपी असम भाग गया था। पुलिस ने बताया कि उन्नाव निवासी घरेलू सहायिका जूनी पति सरोज के साथ अल्फा-2 सेक्टर में रहती थी। पिछले वर्ष 16 जून को महिला का शव उसके घर में मिला था। महिला की पहचान असम निवासी गोपाल से हो गई थी। गोपाल घरों में खाना बनाने का काम करता था। आरोपी जूनी को पसंद करने लगा और उससे शादी करने की जिद करने लगा। इनकार करने पर आरोपी ने गला दबाकर महिला की हत्या दी। आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।