- पति के पकड़े जाने पर पूछताछ के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी स्थिति
मोदीनगर कोतवाली क्षेत्र में 21 जनवरी से लापता महिला मधु शर्मा का पुलिस पता नहीं लगा सकी है। स्वजन ने पति सोनू पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि 21 जनवरी को मधु व सोनू को एक साथ देखा गया। मधु सोनू के साथ कार में गई। जबकी दोनों के बीच काफ़ी समय से विवाद चल रहा था। इसके बाद दोनों की आखिरी मोबाइल लोकेशन हरिद्वार आई है। ऐसे में अब पुलिस ने हत्या समेत अन्य एंगल पर भी काम शुरू कर दिया है। दोनों के मोबाइल बंद हैं। सोनू फरार है। पुलिस ने हत्या के इरादे से अपहरण की धारा में केस दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस का फोकस सोनू को पकड़ने पर हैं। उससे पूछताछ के बाद ही आगे की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। मोदीनगर कोतवाली क्षेत्र की ब्रह्मपुरी कालोनी की मंजू शर्मा के मुताबिक, उनकी बहन मधु शर्मा गाजियाबाद में नौकरी करती थी। 21 जनवरी को मधु नौकरी गई थी। लेकिन रात तक भी घर नहीं लौटी। उनका मोबाइल भी बंद हो गया। मंजू का कहना है कि सोनू ने मधु की हत्या कर शव काे ठिकाने लगा दिया है। अब वह फरार हो गया। इसलिए सोनू का पकड़ा जाना जरूरी है। उसके बाद ही वारदात का पर्दाफाश हो सकेगा। एसीपी मोदीनगर का कहना है कि घटना के पर्दाफाश के लिए टीम काम में लगी हैं। दोनों को ट्रेस करने की कोशिश चल रही है। जल्द घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।