मोदीनगर

कोतवाली क्षेत्र के निवाड़ी रोड स्थित एक कालोनी से लापता हुई विवाहिता का 20 दिन बाद भी सुराग नहीं लगा है। स्वजन पुलिस पर मामले में ढिलाई बरतने का आरोप लगा रहे हैं। उन्हें डर है कि विवाहिता के साथ कोई अनहोनी तो नहीं हो गई। अब उन्होंने पुलिस उच्चाधिकारियों से शिकायत करने की बात कही है। स्थानीय पुलिस उन्हें लगातार टकरा रही है। निवाड़ी रोड स्थित एक कालोनी की महिला की कुछ साल पहले शादी हुई थी। लेकिन अनबन के चलते तलाक का केस गाजियाबाद कोर्ट में डाला। तब से महिला यहां मोदीनगर अपने मायके में रही थी। 20 दिन पहले वह बसस्टैंड पर डयूटी जाने की बात कहकर घर से निकली थी। लेकिन अब तक नहीं लौटी। उनका मोबाइल भी तभी से बंद है। स्वजन आसपास व रिश्तेदारी में छानबीन कर चुके हैं। लेकिन कहीं से भी महिला का सुराग नहीं लगा है। ऐसे में उनके पास अंतिम विकल्प पुलिस का बचा। लेकिन पुलिस भी उनके मामले को लेकर गंभीर नहीं है। 14 अक्टूबर को गुमशुदगी दर्ज करने के बाद पुलिस ने अब तक उन्हें तलाशने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है। यहां तक की 20 दिन बाद भी युवती की काल डिटेल्स तक नहीं आई है। एसीपी का कहना है कि टीम महिला की तलाश में जुटी है। जल्द युवती की सकुशल बरामदगी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *