- घटना के समय मौके पर एक्टिव मोबाइल नंबरों की पुलिस खंगाल रही कुंडली
मोदीनगर निवाड़ी थाना क्षेत्र के गांव सारा में मुस्तफा की हत्या कर शव खेत में फेंकने की घटना का निवाड़ी पुलिस जल्द पर्दाफाश कर सकती है। पुलिस ने कई संदिग्ध हिरासत में लिए हैं। उनसे पूछताछ चल रही है। मुस्तफा के करीबी भी इनमे शामिल हैं। अवैध संबंधों को लेकर हत्या की बात सामने आ रही है। हालांकि, पुलिस अधिकारी इसपर बोलने से बच रहे हैं। सूत्रों की मानें तो घटना के समय घटनास्थल पर जो मोबाइल नंबर एक्टिवे थे। उनकी पुलिस कुंडली खंगाल रही है। उसमें ही सामने आए संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।
निवाड़ी थाना क्षेत्र के गांव सौंदा के मुस्तफा (40) घर के पास ही पंक्चर लगाने का काम करते थे। पत्नी शाजिदा व छह बच्चों के साथ रहते थे। मुस्तफा सोमवार दोपहर को घर से दुकान के लिए निकले थे, लेकिन रात तक नहीं लौटे। स्वजन ने आसपास में पता किया। लेकिन पता नहीं चला। काल भी की, लेकिन काल रिसीव नहीं हुई। मंगलवार दोपहर कुछ किसान खेत से लौट रहे थे। वहां खेत में ही उन्हें मुस्तफा का शव पड़ा मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। स्वजन शुरू से ही मुस्तफा की हत्या का आरोप लगा रहे थे। लेकिन पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई। जिसके बाद पत्नी शाजिदा की शिकायत पर निवाड़ी थाने में हत्या का केस दर्ज किया गया। तभी से देहात एसओजी व निवाड़ी थाने की पुलिस घटना पर काम कर रही है। तमाम एंगलों पर पुलिस छानबीन कर चुकी है। करीबियों व संदिग्धों से पूछताछ जारी है। कुछ साक्ष्य भी पुलिस के हाथ लगे हैं। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय का कहना है कि पुलिस टीम घटना पर गंभीरता से काम कर रही हैं। जल्द आरोपितों को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।