मोदीनगर :निवाड़ी रोड पर कान्हा एनक्लेव कालोनी के पास जंगल में गोवंशी की हत्या करने वाले पांच आरोपियों पर निवाड़ी पुलिस ने गैंग्स्टर की कार्रवाई की है। सभी आरोपी जेल में हैं। निवाड़ी एसएचओ जयपाल सिंह रावत की तरफ से थाने में केस दर्ज कराया गया है। एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने बताया कि ग़ाज़ियाबाद के थाना वेब सिटी क्षेत्र के डासना के बिलाल, मोनिस, शानू उर्फ शहनवाज, अनस उर्फ पोपा व कलवा पर केस दर्ज किया गया है। इस गैंग में लीडर बिलाल है। जबकि अन्य इसके गुर्गे हैं। आरोपियों ने नवंबर 2024 में निवाड़ी रोड पर कान्हा एनक्लेव कालोनी के पास गोवंशी की हत्या की थी। गोवंशी के अवशेष मौके पर फेंककर आरोपी फरार हो गए थे। जबकि मास को आसपास के क्षेत्र में सप्लाई कर दिया था। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। सभी को जेल भेजा गया।