मोदीनगर सर्किल में अपराधियों पर शिकंजा कसने का पुलिस का अभियान जारी है। निवाड़ी थाने में शुक्रवार को फिर नया गैंग दर्ज किया गया। बता दें कि नगरपालिका चेयरमैन मोदीनगर की सारा रोड स्थित फैक्ट्री में लूट करने वाले दोनों बदमाशों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। आरोपियों ने दो महीने पहले चेयरमैन विनोद वैशाली की फैक्ट्री पर लूटपाट की वारदात की थी। एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने बताया कि आरोपी मेरठ जिले के थाना जानी क्षेत्र के सिवाल खास गांव के अलीशान व शान मोहम्मद हैं। आरोपियों ने दो महीने पहले चेयरमैन विनोद वैशाली की फैक्ट्री पर चौकीदार को बंधक बनाया और 15 लाख के जेवर व 9 लाख नगद लूट लिए। विरोध करने पर चौकीदार को सरिया मार कर घायल भी कर दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर दोनों आरोपियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। इनपर गैंग्स्टर अधिनियम में कार्रवाई की गई है। निवाड़ी कोतवाल जयपाल सिंह रावत की तरफ से केस दर्ज कराया गया है। इसमें अलीशान गैंग लीडर व शान मोहम्मद गुर्गा है। दोनों आरोपी फिलहाल जेल में हैं। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले ही गोकशों व लुटेरों पर भी गैंग्स्टर अधिनियम में कार्रवाई की गई है।