-गाजियाबाद में निर्मित बैग में मिला था शव, दुकानों पर जा रही पुलिस
मोदीनगर निवाड़ी में गंगनहर के निकट जिस ट्राली बैग में बच्चे का शव मिला। वह ट्राली बैग गाजियाबाद की ही फैक्ट्री में बनाया जाता है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस ट्राली बैग की सप्लाई भी केवल गाजियाबाद में होती है। ऐसे में पुलिस उन दुकानों पर जा रही है, जहां यह ट्राली बैंग बेचा जाता है। चूंकि बैग नया था। ऐसे में इसे हालही में खरीदा गया होगा। पुलिस दुकानदारों से उनके द्वारा बेचे गए बैग की जानकारी ले रही है। हाल ही में जिन्होंने बैग खरीदा था, उनकी सूची तैयार की जा रही है। जिससे आरोपित तक पहुंचा जा सके। अभी तक की जांच में पुष्ट है कि स्वजन को बच्चे की हत्या की जानकारी है। उनकी भी इसमें संप्लिता है। इसलिए अब तक वे किसी थाने में बच्चे की गुमशुदगी नहीं लेकर पहुंचे हैं। 17 दिसंबर को निवाड़ी में गंगनहर मार्ग पर सौंदा चौकी के निकट छह वर्षीय बच्चे का शव ट्राली बैग में मिला। बच्चे के बाये हाथ में प्लास्टर लगा था। उसके कपड़े उल्टी से सने थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मुंह दबाकर हत्या की पुष्टि हुई। अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। देहात एसओजी समेत पुलिस की चार टीमें घटना पर काम कर रही हैं। एसीपी मोदीनगर का कहना है कि मामले में गहनता से जांच चल रही है। कोई एंगल पुलिस नहीं छोड़ रही है। जल्द घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।