मोदीनगर : निवाड़ी पुलिस ने चार महीने पहले सारा गांव में चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरपी के कब्जे से चाेरी का सामान बरामद किया है। साथी की पुलिस तलाश कर रही है। निवारि थाना क्षेत्र में अप्रैल महीने में गांव सारा के मूलराज त्यागी के घर में घुसकर बदमाशों ने नकदी व जेवर चोरी कर लिये थे। पुलिस तभी से आरोपियों की तलाश में जुटी थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक आरोपी बंटी को पकड़ा है। उसने पुलिस को बताया कि अपने साथी मेरठ के लिसाड़ी गेट के असलम के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। अब वह चोरी के जेवर बेचने के लिए जा रहा था। एसीपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी निवाड़ी के कुम्हैड़ा गांव का बंटी है। उसके पास से एक जोड़ी पायल, कड़े, अंगूठी, बिछूए, झुमके आदि जेवर बरामद हुए हैं। असलम की भी तलाश की जा रही है। इसके अलावा निवाड़ी पुलिस ने मेरठ के लिसाड़ी गेट के अंकित को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। वह क्षेत्र में आपराधिक घटना को अंजाम देने के इरादे से घूम रहा था। आरोपी के खिलाफ अलग-अलग जिलों में 31 मुकदमे दर्ज हैं।