पैर में गोली लगने से दो गोकश हुए घायल, तीन अप्रैल को निवाड़ी के सारा गांव में गोकशी की घटना को दिया था अंजाम
मोदीनगर। निवाड़ी थाना क्षेत्र में एमपी सिखेड़ा-सारा रोड पर शुक्रवार रात पुलिस और गोकशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के बाद निवाड़ी पुलिस ने चार गोकशों को गिरफ्तार कर लिया। एक गोकश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया।
पकड़े गए आरोपियों ने बीती तीन अप्रैल को गांव सारा के जंगल में गोकशी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से गोकशी के औजार और घटना में इस्तेमाल कार बरामद कर ली है।
एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि शुक्रवार रात सूचना मिली कि एमपी सिखेड़ा सारा रोड क्षेत्र में कार सवार गोकशी की फिराक में घूम रहे है। जानकारी के बाद एसएचओ निवाड़ी प्रभुदयाल ने पुलिस बल के साथ गोकशों की घेराबंदी शुरू कर दी। इसी दौरान पुलिस को एक संदिग्ध कार दिखी। पुलिस ने कार सवारों को रोकने का इशारा किया तो कार सवार पांच आरोपी पुलिस पर फायरिंग कर जंगल की तरफ भाग निकले। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की। पुलिस की गोली पैर में लगने से दो गोकश घायल हो गए। पुलिस ने दोनों घायलों समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उन्होंने बीते तीन अप्रैल को गांव सारा स्थित एक बाग में गोकशी की घटना को अंजाम दिया था और आज भी वह गोकशी की फिराक में घूम रहे थे। पुलिस ने पकड़े गए गोकशों के नाम अरुण कुमार निवासी अछरौंड़ा थाना परतापुर जनपद मेरठ, सादाब निवासी सेक्टर-11 शास्त्रीनगर जनपद मेरठ, जमील निवासी मकबरा डिग्गी बजरिया के सामने पतली गली थाना देहली गेट जनपद मेरठ व शावेज निवासी श्यामनगर इत्तेफाकनगर थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ बताया है। भागने वाले बदमाश का नाम रिजवान निवासी गांव सालेहनगर थाना जानी जनपद मेरठ है। पैर में गोली लगने से घायल गोकश अरुण और सादाब को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया