देश में भले ही वैक्सीन आने के बाद से लोगों में कोरोना का डर खत्म हो गया है, लेकिन इसके बावजूद देश में नाइट कर्फ्यू लौट आया है। गुजरात में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए चार बड़े शहरों में एक बार फिर 12 दिन का नाइट कर्फ्यू लग गया है।
जिन शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है उनमें अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और राजकोट शामिल हैं। इन शहरों में 16 फरवरी से 28 फरवरी तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा। नाइट कर्फ्यू सोमवार रात 12 बजे से शुरू होगा। इसके बाद रोजाना रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा। इस दौरान लोगों के घरों से निकलने पर पाबंदी रहेगी।
बता दें कि गुजरात में बीते 24 घंटे में कोरोना के 247 नए मामले सामने आए हैं, वहीं एक नागरिक की मौत हो गई। राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार राज्य में अब तक कुल मामले बढ़कर 2,65, 244 हो गए हैं। वहीं मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 4401 हो गई।
वहीं इससे पहले गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बता दें कि विजय रूपाणी रविवार को वड़ोदरा के निजामपुरा इलाके में आगामी निकाय चुनाव के लिए एक रैली को संबोधित करते समय मंच पर बेहोश हो गए जिसके बाद उन्हें अहमदाबाद ले जाया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया।