895 बीटों में 990 पुलिसकर्मी तैनात, हफ्ते में 3 बार करेंगे निगरानी

मोदीनगर :
गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट के देहात जोन के 11 थानों को 895 बीट क्षेत्र में बांटा गया है। जिसमें 352 बीट दारोगा व 638 बीट पुलिस अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। इन सभी को अपने बीट क्षेत्र में सप्ताह में तीन बार भ्रमण कर निगरानी रखने के निर्देश दिये गए हैं। इसको लेकर बृहस्पतिवार को हापुड़ रोड स्थित एक स्कूल के सभागार में बैठक हुई। जिसमें पुलिसकर्मियों को जनता केंद्रित पुलिसिंग एवं बीट पुलिस प्रणाली के बारे में बताया गया। पुलिस कमिश्नर जे रविंद्र गौड ने अधीनस्थों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी पुलिसकर्मी अपनी बीट में निगरानी बढ़ा दें। जुआ, सट्टा, नशीला पदार्थ व शराब तस्करों पर निगरानी रखे। किसी सूरत में इस तरह के अवैध व्यापार बीट क्षेत्र में संचालित ना हो सके। आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर निगरानी बनाए रखें। बीट क्षेत्र के गणमान्य लोगों के संपर्क में रहे। उनसे तालमेल बनाए रखें। वाट्सअप पर ग्रुप तैयार करें, जिसमें गणमान्य लोगों को जोड़े। इससे क्षेत्र की गतिविधियाें से अपडेट रहेंगे। इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों को भी निर्देश दिये कि समय-समय पर बीट बुक को चेक करते रहे। इस दौरान एडिशन सीपी आलोक प्रियदर्शी, डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्रनाथ तिवारी, एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय, एसीपी मसूरी लिपि नगायच समेत देहात जोन के सभी थानों के एसएचओ, चौकी प्रभारी, दारोगा व सिपाही मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *