मोदीनगर। विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए प्रत्याशी जी जान से जुट गए हैं। प्रचार का तरीका बदल जाने से इंटरनेट मीडिया से दूर रहने वाले मतदाता को चुनाव के बारे में कुछ ज्यादा जानकारी नहीं मिल पा रही है।
कोरोना के कारण चुनाव आयोग की कड़ी पाबंदियों के चलते प्रचार का जिम्मा समर्थकों और पदाधिकारियों के कंधों पर आ गया है। मोदीनगर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी, सपा रालोद गठबंधन, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी व बहुजन समाज पार्टी आदि ने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है ओर अधिकतर प्रत्याशियों ने नामांकन भी कर दिए है। इस बार कोरोना के चलते भीड़ के रूप में घर-घर जाकर वोट मांगने वाली टीम गायब है।बढ़ते संक्रमण को देखते हुए चुनाव लड़ रहे नेता भी फिलहाल कम ही दिख रहे हैं। ऐसे में उम्मीदवारों के समर्थक इंटरनेट मीडिया के माध्यमों से वोटरों तक पहुंच बना रहे हैं। इंटरनेट मीडिया से विरोधियों की कमियों और अपने पक्ष के काम, फोटो, बयान आदि पेश किए जा रहे हैं।