मोदीनगर

भोजपुर के कस्बा फरीदनगर में मंगलवार रात करीब 11 बजे वृद्ध कुलदीप शर्मा (60) की छत से धक्का देकर हत्या कर दी गई। हत्या के आरोप में पुलिस ने बुधवार देर रात कुलदीप शर्मा के भतीजे अमित शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अमित ने बताया कि चाचा शराब पीकर उनके परिवार को बहुत परेशान करता था और गाली गलौंज करता था। अमित ने घटना को अंजाम देने के बाद पड़ोसी पर कुलदीप की हत्या करने का आरोप लगाते हुए शोर मचाया था।

पुलिस के अनुसार

कुलदीप का अपनी पत्नी गीता और पुत्र आकाश से कई सालों से झगड़ा चल रहा है और झगड़े के कारण वह कुलदीप से अलग मोदीनगर में रहते है। जबकि कुलदीप अपने सगे भतीजों ​अमित,विनित और सुनित के साथ कस्बा फरीदनगर में ही रह रहे थे। कुलदीप शराब के आदी थे। शराब के नशे में कुलदीप परिवार को अपमानित करते थे और गाली गलौंज करते थे। कई बार समझाने के बाद भी वह नहीं माने। अमित को उनकी यह बात पंसद नहीं थी। अमित ने कुलदीप की हत्या करने की ठान ली। कुलदीप और अमित एक साथ बैठकर शराब पीते थे। मंगलवार रात अमित साजिश के तहत चाचा कुलदीप को शराब पिलाने के बहाने मकान की दूसरी मंजिल की छत पर ले गया। कुलदीप उसके इरादे को भांप नहीं पाए। अमित ने बताया कि उसने कुलदीप को ज्यादा शराब पिलाई और खुद कम पी। नशा अ​​धिक होने पर कुलदीप जैसे ही पड़ोसी सुदंर की मुंढेर पर बैठकर पेशाब करने लगे तभी उसने उन्हे छत से धक्का दे दिया। कुलदीप की नीचे गिरते ही मौत हो गई। अमित ने पड़ोसी वीरेन्द्र पुत्र धन्नीराम पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए शोर मचाया दिया। कुलदीप के छोटे भाई ने विनित ने पुलिस को कुलदीप की हत्या की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस को अमित ने हत्याकांड का चश्मदीद बनने का श्वांग करते हुए वीरेन्द्र पर हत्या करने का आरोप लगाया। पुलिस ने छानबीन शुरू की तो राजफाश होता देख अमित वहां से भाग गया।

सीसीटीवी कैमरों से खुला घटना का राज
अमित,विनित और सुमित तीन भाई है उनके पिता अशोक की मौत हो चुकी है। पड़ोसी वीरेन्द्र से काफी समय से उनका झगड़ा चल रहा है। दोनों पक्ष आए दिन एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते थे। इसे देखते हुए पुलिस ने उन्हे सीसीटीवी कैमरे लगवाने को कहा। वीरेन्द्र करीब छह माह पूर्व ही घर पर सीसीटीवी कैमरे लगाए थे​। घटना के बाद पुलिस नेे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की तो वीरेन्द्र रात दस बजे घर में जाने के बाद बाहर नहीं आए। एसीपी जांच पड़ताल में वीरेन्द्र पर लगाए गए आरोप झूठे निकले। इसके बाद अमित को पकड़कर पूछताछ की गई तो उसने पहले तो गुमराह करने का प्रयास किया मगर पुलिस ने सख्ती की तो वह टूट गया और उसने हत्या करना कुबूल लिया।

एसीपी ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि कुलदीप​ शर्मा पारिवारिक विवाद के कारण अपने भतीजों के पास फरीदनगर में रहते थे। कुलदीप शराब के आदी थे और नशे में उनके साथ गाली गलौंज करते थे। अमित ने मंगलवार रात कुलदीप को शराब पिलाने के बाद छत से धक्का देकर उनकी हत्या कर दी। पड़ोसी वीरेन्द्र को फंसाने के लिए उसने उस हत्या करने का आरोप लगाया,जो जांच में झूठा निकला। कुलदीप के पुत्र आकाश की तहरीर पर हत्या की 103 (1)में रिपोर्ट दर्ज कर अमित को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *