मोदीनगर। दिल्ली मेरठ मार्ग पर राज चौपला स्थित सीएमडी संस्थान के सामने सीवरलाइन के मेन हॉल के पास सड़क धंस गई। सड़क धंसने के कारण दस फीट गहरा गड्ढा बन गया। इसके चलते दिल्ली मेरठ मार्ग पर  भयंकर जाम लगा हुआ है। गौरतलब हो कि जल निगम द्वारा मोदीनगर नगर पालिका परिषद क्षेत्र में करीब तीन सौ करोड से अधिक लागत में सीवर लाइन डालने का काम किया जा रहा है। सबसे पहले दिल्ली मेरठ मार्ग पर सीवरलाइन डाली गई थी। सीवर लाइन डालने के बाद मेन हॉल भी बना दिए गए है। दिल्ली मेरठ मार्ग पर राज चौपला स्थित सीएमडी संस्थान के सामने भी एक बड़ा मेन हॉल बना हुआ है। भारी बारिश के कारण मेन हॉल के पास दिल्ली मेरठ मार्ग पर सड़क धंस गई। सड़क धंसने के कारण दस फीट गहरा व पांच चौड़ा गड्ढा बन गया। सूचना मिलते ही जल निगम द्वारा गड्ढे के आसपास बेरिकेड़िग कर दी गई। इसके चलते वाहनों की रफ्तार धीमी होने के कारण जाम लगना शुरू हो गया। देखते ही देखते वाहनों की लम्बी लाइन लग गई। जाम के कारण गाजियाबाद से मेरठ की और जाने वाले राहगीरों को दिक्कत का सामना करना पड़ा। जल निगम के अधिशासी अभियंता अमीरुलहसन  ने बताया कि गड्ढा क्यो बना, इसकी जांच की जा रही है। गड्ढा भरने के लिए मिट्टी मंगवाई गई है। उसके आसपास बेडिकेंडिग कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *