मोदीनगर सीकरी कलां स्थित नींव द स्कूल में मंगलवार को क्रिसमस पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। छात्रों ने नृत्य, गायन वादन एवं मनोरंजक खेलकूद का भरपूर आनंद लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के सचिव अमित अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में छात्र सेंटा क्लाज की वेशभूषा में आए। स्कूल में सभी को उपहार दिये गए। इस मौके पर डा. अपर्णा शर्मा, रोमी शर्मा आदि उपस्थित रहे।