मोदीनगर राजचोपला स्थित 35 यूपी वाहिनी एनसीसी बटालियन का सोमवार को एनसीसी के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर कुलविंद्र सिंह ने निरीक्षण किया। इस दौरान अधीनस्थों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये गए। एनसीसी अधिकारियों व कैडेट्स ने गार्ड आफ आनर देकर उनका स्वागत किया। इसके बाद बटालियन में भ्रमण कराया। इस दौरान ग्रुप कमांडर ने कैडेट्स को अनुशासन का पाठ पढ़ाया। सभी को अपना लक्ष्य निर्धारित कर सुनियोजित तरीके से लक्ष्य प्राप्ति के लिए कार्य करने को प्रेरित किया। निरीक्षण के दौरान ग्रुप कमांडर ने बटालियन के प्रबंधन और कार्यशैली के प्रति संतोष प्रकट किया। इस मौके पर सुबेदार मेजर परमानंद, राजीव मैत्रे, रजनीश जिंदल, डा. मुकेश कुमार, अमित शर्मा, राजीव जांगिड़, प्रवीण जैनर, रितेश राय, सुखविंदर तेवतिया, मनोज कुमार, डा. संदीप कुमार, रणजेश कुमार गुप्ता, देवराज, प्रणीत गुरुंग अादि उपस्थित रहे।
