मोदीनगर :आदर्शनगर स्थित पीबीएएस इंटर कालेज में एनसीसी कैडेट्स ने एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत पौधारोपण किया। आम, आंवला, बरगद, अमरुद, कनेर, इमली, नीम, जामुन व सहजन के पौधे लगाए। प्रधानाचार्य श्यामलाल ने कैडेट्स से कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी अपनी मां के नाम एक पौधा अवश्य लगाए। उस पेड़ का पालन पोषण भी उसी तरह करें जैसे मां ने हमारा किया। इस मौके पर एनसीसी अधिकारी कैप्टन रजनीश कुमार, मनीष, नरेंद्र यादव, कैलाश, दीपक, दीपचंद, राजेश आादि उपस्थित रहे।