Modinagar डॉ0 केएन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज में 35 यूपी वाहिनी एनसीसी के समस्त विद्यालयों पीबीएएस इंटर कॉलेज मोदीनगर, एमएमपीजी मोदीनगर, एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी मोदीनगर, कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी मुरादनगर, केएन इंटर कॉलेज मुरादनगर, जनता इंटर कॉलेज फरीदनगर, चौधरी चरण सिंह इंटर कॉलेज पतला, डॉ0 केएन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स की बी प्रमाण पत्र हेतु परीक्षा 41वाहिनी एनसीसी बुलंदशहर के कमानाधिकारी कर्नल देवेंद्र सिंह रावत के निर्देशन एवं वाहिनी के प्रशासनिक अधिकारी मेजर जनार्धनन के नेतृत्व में सम्पन्न कराई गई। परीक्षा में वाहिनी के समस्त विद्यालयों के 332 कैडेट्स सम्मिलित हुए। जिन्हें लिखित परीक्षा, ड्रिल टेस्ट, हथियार प्रशिक्षण, मैप रीडिंग, फिल्ड क्राफ्बैटल क्राफ्ट आदि की परीक्षाओं के माध्यम से दो वर्षीय प्रशिक्षण के आधार पर परीक्षा संपन्न कराई गई। मोदी कॉलेज के एनसी सी अधिकारी प्रवीण जैनर ने बताया कि परीक्षा में बैठने के लिए दो वर्ष का प्रशिक्षण व एक कैंप करना अनिवार्य है। साथ ही प्रशिक्षण के दौरान 75 प्रतिशत उपस्थिति होने पर ही एनसीसी कैडेट उक्त परीक्षा में सम्मिलित किया जाता है। परीक्षा संपन्न कराने में लैफ्टिनेंट अवजीत, लैफ्टिनेंट दीपक कुमार, नायब सुबेदार संदीप, हवलदार मेजर सिंह, सूबेदार अमृत बहादुर, हवलदार जोगेश्वर, हवलदार सतीश, जितेंदर, नरेन्दर, जिंदर ज्योति सचदेवा, हर्ष, राजीव जांगिड़, राजीव सिंह, संजीव यादव आदि का विशेष सहयोग रहा।