डॉ0 केएन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज में 35 यूपी वाहिनी एनसीसी के तत्वाधान में वाहिनी के कमान अधिकारी कर्नल हरेंद्र सिंह सिद्धू, सेना मेडल के निर्देशन व वाहिनी के प्रशासनिक अधिकारी मेजर दीपक कुमार के नेतृत्व में वाहिनी के समस्त विद्यालयों डॉ0 केएन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज, श्री हंस इंटर कॉलेज मुरादनगर, केंद्रीय विद्यालय मुरादनगर, महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज गोविंदपुरी, आदर्श जनता इंटर कॉलेज फरीदनगर, चैधरी चरण सिंह इंटर कॉलेज पतला, डीजीआर पतला व श्री कृष्ण इंटर कॉलेज निवाड़ी के जूनियर डिविजन एनसीसी कैडेट्स की सी प्रमाण पत्र के लिए परीक्षा आयोजित कराई गई।
मोदी कॉलेज के एनसीसी अधिकारी प्रवीण जेनर ने बताया कि परीक्षा में 183 एनसीसी कैडेट्स उपस्थित रहे, जिन्होंने द्विर्षीय प्रशिक्षण के उपरांत लिखित परीक्षा, हथियार प्रशिक्षण, मैप रीडिंग, ड्रिल टेस्ट, फील्ड क्राफ्ट, .बैटल क्राफ्ट आदि की परीक्षा के माध्यम से अपने हुनर को प्रदर्शित करते हुए जोश के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। परीक्षा में बैठने के लिए प्रशिक्षण के दौरान दोनों वर्षों में अलग-अलग 75 प्रतिशत उपस्थिति एवं एक कैंप अनिवार्य होता है। परीक्षा के दौरान कैडिट कोविड-19 के अंतर्गत सभी नियमों का पालन करते हुए सम्मिलित हुए। इस अवसर पर परीक्षा को संपन्न कराने में वाहिनी के सूबेदार मेजर अमित राणा, सूबेदार बिरथा तमांग, सूबेदारम मनरोध शर्मा, हवलदार नरेंद्र, हवलदार गोगी, हवलदार जोगेश्वर, एनसीसी ऑफिसर राजीव मैत्रै, डॉ0 अमित कुमार, संगीता सिंह, सुखविंदर तेवतिया, रितेश राय, संगीता, केयरटेकर प्रीति सिंह, संजीव कुमार आदि का विशेष सहयोग रहा।