राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर आज खिलाड़ियों और कोच को खेल पुरस्कार दिए जा रहे हैं। कोरोना के कारण पहली बार अवॉर्ड सेरेमनी राष्ट्रपति भवन में न होकर वर्चुअल तरीके से हो रही है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अलग-अलग सात कैटेगरी में 74 खिलाड़ियों और कोच को पुरस्कार दे रहे हैं। खेल रत्न के लिए चुनीं गईं पहली महिला हॉकी खिलाड़ी बनीं, टीम की कप्तान रानी रामपाल पीपीई किट पहनकर स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया, बेंगलुरु सेंटर में अवॉर्ड लेने पहुंचीं।