मोदीनगर निवाड़ी रोड पर एक दुकान में तिरंगे के अपमान का आरोप लगाते हुए रविवार शाम को हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने जोरदार हंगामा किया। दुकान में एक मेज पर तिरंगा को बांधा हुआ था। गुस्साए पदाधिकारियों ने दुकानदार पर कार्रवाई की मांग को लेकर नारेबाजी की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह पदाधिकारियों को शांत किया। पदाधिकारियों की तरफ से थाने में शिकायत दी गई है। निवाड़ी रोड पर एक एलुमिनियम वर्क्स के नाम से स्थित है। आरोप है कि दुकान के बाहर रखी मेज में तिरंगा बांध रखा था। इसकी सूचना पर हिंदू युवा वाहिनी के जिला महामंत्री नीरज शर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंचे और हंगामा करने लगे। उन्होंने कहा कि दुकानदार की करतूत से लोगों की राष्ट्रीय भावनाएं आहत हुई है। मौके पर आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए। दुकानदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पदाधिकारियों ने पुलिस को पूरे प्रकरण से अवगत कराया। नीरज शर्मा की तरफ से थाने में शिकायत दी गई है। एसीपी मोदीनगर का कहना है कि शिकायत के आधार पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
