मोदीनगर
सीबीएसई की तरफ से मोदीनगर के डा. केएन मोदी ग्लोबल स्कूल में चल रही नेशनल हैंडबाल प्रतियोगिता का बृहस्पतिवार को समापन हो गया। विजयी टीमों को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि पैरा ओलिपिक में रजत जीतने वाली सिमरन शर्मा व नगरपालिका चेयरमैन विनोद जाटव रहे। उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। अंडर- 17 में डा. केएन मोदी ग्लोबल ने गोल्ड जीता। अंडर-19 में नवज्योति सीनियर सेकेंडरी स्कूल हरियाणा ने गोल्ड जीता। अंडर-14 में श्रेणी में रायल इंटरनेशनल रेजिडेंशियल स्कूल हरियाणा की टीम ने गोल्ड जीता। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छात्रों ने प्रस्तुति दी। राजस्थानी नृत्य भी प्रस्तुत किये। डा. केएन मोदी फाउंडेशन के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर दीपांकर शर्मा, विद्यालय के प्रधानाचार्य वीके राणा ने विजेता टीमों को बधाई दी। इस मौके पर इंटरनेशनल हैंडबाल कोच मो. तोहिद, इंडियन वूमेन हैंडबाम के कोच सचिन चौधरी, सीबीएसई आब्जर्वर अमित धानी, त्रिलोक चौधरी, तरूण कुमार आदि उपस्थित रहे।
