गिन्नी देवी मोदी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज 137 निदेशालय उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार राष्ट्रीय कैडेट कोर का बी व सी सर्टिफिकेट हेतु पांच दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आज तीसरे दिन का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन समारोह में महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर मीनू अग्रवाल जी व राष्ट्रीय कैडेट कोर यूपी 30 गर्ल्स बटालियन गाजियाबाद के कैंप कमांडर कर्नल दीपचंद, एस.यू सतीश कुमार, जी.सी.आई पूजा तोमर, शालिनी सिंह व निशा सिंह की उपस्थिति में संपन्न हुआ l
पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में गिन्नी देवी मोदी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की 80 कैडेट्स ने महाविद्यालय की एनसीसी प्रभारी डॉक्टर सारिका पांडे व सहायिका श्रीमती अनीता कौशिक के साथ प्रतिभागीता कर रही हैं।
कमला अग्रवाल इंटर कॉलेज हापुड की 50 कैडेट्स ANO लेफ्टिनेंट प्रियंका के साथ प्रतिभागीता कर रहीं हैं व बसंती देवी इंटर कॉलेज देवली की 40 कैडेट लेफ्टिनेंट रूबी के साथ प्रतिभागीता कर रही हैं।
शिविर में कुल 180 कैडेट्स प्रतिभागीता कर रही हैं ।
प्रतिदिन कैडेट्स को हल्के हथियारों से सैन्य प्रशिक्षण दिया जा रहा है । शत्रुओं से अपने सेनिकों को बचाने के लिए कैंडल स्मोक करने का प्रशिक्षण दिया।उनको भविष्य में सफलता प्राप्त करने के लिए कई महत्वपूर्ण बातें बताई जा रही हैं। अनुशासन में रहना, समय का पालन करना, शिविर में व्यक्तित्व का विकास ,देश की सेवा व एक अच्छा नागरिक बनने पर विशेष बल दिया जा रहा है।