- नरेश के भाई ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराई हत्या की रिपोर्ट
मोदीनगर
भोजपुर क्षेत्र में हापुड़-मोदीनगर मार्ग पर केएस जैन कॉलेज के सामने ईख के खेत में ट्यूबवैल के समीप शुक्रवार रात मिले नरेश के शव के मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर पर भारी वस्तु मारकर हत्या करने की पुष्टि हुई है।
मोदीनगर के विद्यापुर गांव निवासी 28 वर्षीय नरेश कुमार बीते 27 अगस्त को अपनी बहन के यहां हापुड़ जाने की बात कहकर निकले थे,मगर लौटे नहीं। नरेश का शव तीन बाद 30 अगस्त को हापुड़-मोदीनगर मार्ग पर ईख के खेत में बरामद हुआ था। नरेश के चेहरे और सिर पर चोट के गहरे निशान थे। परिजनों ने हत्या कर शव ईख में फेंकने का आरोप लगाया था।
एसीपी ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर पर भारी वस्तु के प्रहार की पुष्टि हुई है। नरेश के भाई अजय की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।