मोदीनगर : नगरपालिका मोदीनगर की तरफ से शिवरात्रि के मौके पर पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें नगरपालिका चेयरमैन ने एनसीसी कैडेट्स के साथ मिलकर नीम, कनेर, समेत अन्य प्रजातियों के पौधे लगाए। शहर में सड़क किनारे 100 से अधिक पौधे लगाए। इस दौरान पौधारोपण की अपील की गई। चेयरमैन विनोद वैशाली ने कहा कि पौधों की देखभाल करें। पौधारोपण के प्रति आसपास के लोगों को भी जागरूक करें। इस मौके पर एनसीसी अधिकारी प्रवीण जैनर, लेफ्टिनेंट राजीव कुमार, आदित्य चौधरी, अंकुर चौधरी, ललित मित्तल, डीपी शर्मा, संजय शर्मा, कार्तिक, लक्ष्य, वंश, प्रिंस, दीपांशु, राहुल, शिवा, मोहित, आयुष्मान, अंकित, समीर मालिक, संदीप, यस बैसोया, ध्रुव चौधरी आदि उपस्थित रहे।