गाजियाबाद
कौशांबी थाना क्षेत्र के होटल लैमन ट्री के एक कमरे में सोमवार सुबह दिल्ली के रहने वाले एक सीनियर टैक्स एनालिस्ट का शव मिला।करीब 10 बजे कौशांबी थानाध्यक्ष को होटल लेमन ट्री के प्रबंधक ने कॉल कर कमरा नंबर 610 में एक युवक के बेसुध हालत में होने की सूचना मिली। युवक के स्वजन उसे पास के निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।
देर रात को युवक ने अपने भाई को संदेश भी भेजा था। फोन नहीं उठाने पर स्वजन मौके पर पहुंचे तो घटना का पता चला।
गुरुग्राम की कंपनी में था कार्यरत
मृतक की पहचान प्रीतमपुरा दिल्ली के इमिल बिव जोसेफ के रूप में हुई। वह गुरुग्राम की एक निजी कंपनी में बतौर सीनियर टैक्स एनालिस्ट के पद पर कार्यरत थे। पुलिस होटल में पहुंची तो कमरे की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया। मौक पर साकेत दिल्ली के एक निजी अस्पताल का डॉक्टर का पर्चा मिला। इसमें डिप्रेशन की दवाइयां लिखी हुई थी। पर्चा दिसंबर 2023 का था।
पुलिस की प्रारंभिक जांच
पुलिस की प्रारंभिक जांच में डिप्रेशन की अत्याधिक दवाई खाकर जान देने की बात सामने आ रही है। पुलिस ने मौके से लैपटॉप, जूते, मोबाइल समेत अन्य सामान बरामद किया है। सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर जांच की जा रही है।