- डासना देवी मंदिर के मंहत यति नरसिंहानंद के खिलाफ कार्रवाई की मांग
- एक घंटे तक दिया धरना, मांग को लेकर हाथों में ले रखे थे बैनर, एसडीएम को सौपा ज्ञापन
मोदीनगर
डासना देवी मंदिर के मंहत यति नरसिंहानंद पर कार्रवाई की मांग को लेकर जमीयत-उलेमा-ए हिंद के बैनर तले बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग मोदीनगर तहसील पर धरना प्रदर्शन किया। पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। करीब एक घंटे तक वे तहसील परिसर में रहे। सभी लोग तहसील के पार्क में ही धरने पर बैठ गए। उनके बीच पहुंची एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। एसडीएम ने उनकी मांग को शासनस्तर पर पहुंचाने का आश्वासन दिया। पिछले दिनों डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद ने समुदाय विशेष के खिलाफ बयान दिया था। जिसको लेकर घमासान मचा है। गाजियाबाद जिले समेत आसपास में भी मुस्लिम समाज के लोग इसको विरोध में हैं। महंत पर कार्रवाई की मांग की जा रही है। ऐसे में शांतिव्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की तरफ से मजबूत इंतजाम किये गए हैं। मोदीनगर में क्यूआरटी को भी तैनात किया गया है। सोमवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे मोदीनगर, निवाड़ी व भोजपुर क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग इकट्ठा होकर मोदीनगर तहसील पहुंच गए। उनके हाथ में बैनर व तख्ती थी, जिसपर महंत को सजा दो सजा दो लिखा था। हंगामे की स्थिति को भांपते हुए पुलिस बल मौके पर बुलाया गया। अधिकारियों ने लोगों से कहा कि महंत के खिलाफ केस दर्ज किया जा चुका है। लेकिन लोगों का कहना था कि महंत को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए। इस तरह धर्म का अपमान किसी सूरत में सहन नहीं होगा। काफी देर तक वहां गहमागहमी चली। लोग तहसील के ही पार्क में धरने पर बैठ गए। उनके जमकर प्रदर्शन किया। इस बीच उनके बीच एसडीएम मोदीनगर डा. पूजा गुप्ता पहुंचीं। लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर महंत के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। करीब एक घंटे बाद लोग तहसील से चले गए। इस मौके पर मौ. आरिफ चौधरी, शौकीन, जानू, फरमान, आदिल, सलीम, इमरान, रिजवान,समीर, अकबरर, दीन मोहम्मद, शहजाद, अब्दुल सलाम, फुरकान समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
तहसील पर हंगामा करने वाले मुस्लिम समाज के लोगों पर केस दर्ज
यति नरसिंहानंद पर कार्रवाई की मांग को लेकर तहसील पर धरना प्रदर्शन करने वाले 40 आरोपितों के खिलाफ मोदीनगर थाने में केस दर्ज किया गया है। गोविंदपुरी चौकी प्रभारी की शिकायत पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है। इन दिनों जिले में बीएनएस की धारा 163 लागू हैं। ऐसे में किसी भी धरना प्रदर्शन की अनुमति नहीं है। इसलिए पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस ने मौके पर वीडियोग्राफी कराई थी। उसी के आधार पर आरोपितों की पहचान कर पुलिस मुकदमे में नाम बढ़ाकर आरोपितों की गिरफ्तारी करेगी।