मोदीनगर
गांव खंजरपुर के खेत में छह दिन पहले मिले महिला के शव के मामले में मोदीनगर पुलिस ने अपनी तरफ से अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। अभी तक महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है। टीम आसपास के तमाम जिलों में खाक झान चुकी है। लेकिन शिनाख्त को लेकर कोई सफलता पुलिस के हाथ नहीं लगी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या करने की पुष्टि हुई है। उसी आधार पर हत्या का केस दर्ज हुआ है। बता दें कि खंजरपुर गांव में कामगार पालू खेत में ईंख बांधने गया था। इस बीच उसकी नजर खेत में पड़े शव पर गई। सूचना पर पुलिस आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और छानबीन की। जरूरी साक्ष्य इकट्ठा किये। फारेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया था। पुलिस तभी से महिला की पहचान कराने की कोशिशों में जुटी है। लेकिन कोई सफलता नहीं मिली है। जिस जगह महिला का शव मिला, उसके पास देर रात एक्टिव मोबाइल नंबरों की कुंडली पुलिस खंगाल रही है। कुछ सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस ने खंगाली है। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि छानबीन में पुलिस जुटी है। जल्द घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।