मुरादनगर। सरना चौक पर रालोद ने रविवार को सदस्यता अभियान चलाया। रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के निर्देशानुसार रविवार को जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी, जिला पंचायत सदस्य अमित त्यागी सरना, अजयपाल प्रमुख ने सरना चौक पर लोगों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करायी। विकास डागर, ललित सेन, रामभरोसे मौर्य वीर सिंह आदि मौजूद रहे। इस मौके पर सरना प्रधान रिंकू जाटव, शाहिद अल्वी, अखलाक सैफी, राजू त्यागी, आजाद वाल्मीकि, शैलेश चौधरी, आशु, शिवा, वीरेंद्र चौधरी, अवनी, डॉ. नत्थु वर्मा, जितेंद्र त्यागी, संदीप आदि ने रालोद की सदस्यता ग्रहण की।