थाना मुरादनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है पुलिस ने लूट के आरोप में आरोपित के कब्जे से लूटा गया एक कैमरा 2 लेंस एक बैटरी एक चार्जर एवं संबंधित अन्य सामान बरामद किया है थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एच एल एम गेट के पास से गिरफ्तार किया है जबकि उसके 2 साथी भागने में कामयाब रहे जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है जल्द ही फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा पुलिस पूछताछ में आरोपित पप्पी निवासी मेरठ ने पुलिस को बताया की उसने अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था पकड़े गए आरोपी ने अपने दो साथियों के नाम भी बताए हैं थाना प्रभारी ने बताया अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है