Muradnagar गंगनहर प्राचीन शनि मंदिर घाट पर बृहस्पतिवार को गोताखोरों ने नहाते समय डूब रहे तीन युवकों को बचाया। बताया गया कि शराब पीकर युवक नहर में नहा रहे थे।
गंगनहर प्राचीन शनि मंदिर के महंत मुकेश गोस्वामी ने बताया कि हरियाणा निवासी चार युवक कार से मेरठ से गुरुग्राम जा रहे थे। मुरादनगर पहुंचे तो प्राचीन शनि मंदिर घाट पर रुक गये और नहर में नहाने लगे। नहाते समय युवक नहर के गहरे पानी में डूबने लगे। खुद को डूबता देख युवकों ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर घाट पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने मंदिर के गोताखोरों बुलाया। गोताखोरों ने युवकों को बचाने के लिए नहर में छलांग लगा दी। कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने तीन युवकों को बचाया। बताया गया है कि युवक शराब के नशे में नहर में नहा रहे थे। वहीं गंगनहर चौकी प्रभारी संजीव शर्मा का कहना है कि नहर व उसके आसपास शराब पीने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।